आज हम बात करेंगे की Instagram Par Paise Kaise Kamaye और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको क्या और कैसे करना है आज हम इस बारे में ही बात करेंगे की कितने Posts पर आपको पैसा मिलना स्टार्ट होगा और कितने Views और Likes पर आपको पैसा मिलेगा और कितना मिलेगा। ऐसे बहुत से सवालों के जवाब आपको इस Post में देखने को मिलेंगे।
अपने सुना होगा की Youtube से पैसा कमाया जा सकता है परन्तु आपको जानकर हैरानी होगी की यूट्यूब के जैसे ही आप इंस्टाग्राम से भी पैसा कमा सकते है। जैसे आपको Youtube पर Monetization का Option मिलता है वैसा ही कुछ आप Instagram पर भी कर सकते है परन्तु थोड़ा अलग तरीके से चलिए बात करते है की आप कैसे अपने Instagram पर अपने कंटेंट को Post करके लाखो कमा सकते है।
Instagram पर पैसे कैसे कमाए?
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक Brand या नाम बनाना जरूरी है और जिसके लिए आपके पास एक Instagram Professional Account होना भी जरुरी है। Professional Account आप New भी बना सकते है या आप अपने पहले से बने Instagram Account को भी Professional Account में Convert कर सकते है।
Instagram का नया अकाउंट बनाना बेहद आसान है इसके लिए आपको Simple स्टेप्स ही Follow करने है जोकि आप कोई भी Account बनाने के लिए इस्तेमाल करते है। परन्तु हम आपको बतायेगे की आप पहले से बनी Instagram Personal Account को Professional Account में कैसे Convert कर सकते है।
Instagram Professional Account कैसे बनाये?
Instagram Professional Account बनाने के लिए आपके पास पहले से एक Personal अकाउंट होना जरूरी है इसीलिए आपको सबसे पहले एक Instagram Account बनाना जरूरी है। Instagram Account को Professional Account बनाने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपनी Instagram Application को Open करना है।
- अब आपको ऊपर की तरफ दी गयी Horizontal Lines पर क्लिक करना है।

- आप आपको Settings Option पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपको Accounts option पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Last में निचे की तरफ Switch To Professional Account पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको लगातार Continue पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपने Account की Category सेलेक्ट करनी होगी की आपका Account किस Category से सम्बंधित है। जैसे की फोटोग्राफर, आर्टिस्ट, राइटर , गमर इत्यादि। यदि आपको कुछ भी समझ में न आये तो आप Editor केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते है।
- अब आपको Done पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको यह सेलेक्ट करना है की आप पेज एक Business Account है या Creator Account है। (यदि आप सिर्फ Business से सम्बंधित कार्य करना चाहते है तो आप बिज़नेस पर क्लिक करे।)
- अब आप Next बटन पर क्लिक करे। आपका Professional Account बन कर तैयार है।
यह भी पढ़े : Instagram Reels Ko Viral Kaise Kare 100% Effective Settings
यह भी पढ़े : Instagram Par Khud Ko unblock kaise kare
यह भी पढ़े : Truecaller Se Apna Number Parmanently Kaise Remove Kare
यह भी पढ़े : Photo Ka Background Kaise Hataye
वैसे आपका Professional Account बन चूका है परन्तु आपको अपनी Instagram Profile पर ऊपर की तरफ ५ स्टेप्स Complete करने के लिए बोला जायेगा पर यह Steps ज्यादा जरूरी नहीं है आपको उसको Ignore करना है परन्तु आपको अपनी Contact Information को जरूर Complete करना है इसके लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करे।
1. | इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram की Profile पर जाना होगा। |
2. | अब आपको Edit Profile Option पर क्लिक करना होगा। |
3. | अब आपको Contact Option पर क्लिक करना है। |
4. | इसमें आपको अपना E-mail Id और Phone Number टाइप करना है। |
Instagram Professional Account से पैसा कैसे कमाए?
Instagram Professional Account पर पैसा कमाने का सिर्फ एक ही रास्ता है वह है Promotions और Sponsorships आप अपने पेज पर क्या और कैसा Content पोस्ट करते है और कितने लोग आपके पेज को like करते है। इसमें अकाउंट में Content Post करने के बाद वह Post कितने लोगो तक पंहुचा। क्युकी जितने ज्यादा आपके Likes और Reach होगी उतना ही आपका Brand Value बनेगा और Companies आपके इंस्टाग्राम Account पर Sponsorships भेजेगी।
Instagram Sponsorship पाने के लिए कितने Views और Followers होने जरूरी है?
जब आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर १०,००० Followers हो जायेगे तब आपको अपने आप भी Companies Sponsorships देना स्टार्ट कर देगी और अब आप पूछोगे की हम अपने Followers को कैसे Grow करे। इसके लिए आपको अपने Post किये गए Content की quality को बढ़ाना है यदि आपके Content की Reach काफी अच्छी है पर कोई Likes नहीं आ रहे है तो इसका मतलब यह है की आपके Content में कोई प्रॉब्लम है जोकि Users को अच्छा नहीं लग रहा इसीलिए आप अपने Content को और अच्छा करने की कोशिश करे। उसके बाद आप देखेंगे की आपको अपने आप ही Followers मिलना स्टार्ट हो जायेगे।
कम्पनीज से हमे हमे कैसे और कितना पैसा मिलेगा?
जब आपकी Instagram Account पर काफी अच्छे Views और आपकी Stories पर Views अच्छे आते है तो Brand आपको खुद ही Sponsorship भेज देता है। इसमें सबसे जरूरी है की आपकी Posts और Instagram Stories कैसा Perform कर रही है यदि वह अच्छा Perform कर रही है तो आपको पैसा भी ज्यादा मिलने के Chances है।
Companies आपको आपकी Posts पर जितने Views है उनके हिसाब से भी पैसा दे सकती है जैसे की वह आपको Per १००० Views के हिसाब से पैसा देना स्टार्ट कर देती है और कुछ Companies or Brands आपको Products भी भेज देती है। जिसमे आपको पैसा नहीं मिलता पर एक Product मिल जाता है। परन्तु कुछ Brands आपको पैसा और Products दोनों ही दे सकती है यह सब आपको आपके अकाउंट के हिसाब से ही मिल सकता है।
Instagram Sponsorship मिलने के बाद क्या करे?
Instagram Sponsorship मिलने के बाद आपको बहुत ही Simple सा कार्य करना होता है जैसे की यदि आपको कंपनी कोई Product भेजती है तब आपको उस Product के साथ आपको एक Instagram Story Post करनी होगी जिसमे की आपको उस कंपनी का वह Product खरीदने का Direct Link भी देना होगा ताकि User वह क्लिक कर उस Product को खरीद सके।
आज अपने क्या सीखा
आज अपने सीखा की Instagram Par Paise Kaise Kamaye or Instagram Par Paise kab Milte है इसमें आपको Instagram Sponsorship कैसे मिल सकती है और भी बहुत से सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा। क्युकी Instagram से पैसे कमाने का सबसे Effective तरीका यही है की आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करे और वह बढ़िया Posts करके Companies से Instagram Sponsorships हासिल करे।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपको कोई भी परेशानी है तो आप हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। धन्यवाद् ।