K Visa Kya Hota Hai or Kaise Apply Kare

अगर आप भी विदेश में जाकर नौकरी करने का सोच रहे है और अभी आप भी किसी देश में जाने की प्लानिंग कर रहे है और आपकी यह प्लानिंग किसी नतीजे पर नहीं पहुँच रही तो यह K Visa आपके लिए बिलकुल बेहतरीन अवसर है क्युकी यदि आप अमेरिका के H1B Visa जैसा कुछ विकल्प ढूंढ रहे है तो यह K वीज़ा बिलकुल आपके लिए ही बनाया गया है

जहा अमेरिका अब अपने वीज़ा के लिए दूसरे देश के लोगो से 100000 डॉलर्स की फीस वसूलने की तैयारी कर रहा है वही यह K वीज़ा अमेरिकन H1B Visa से बेहद सस्ता है और सैलरी भी अमेरिका से बढ़ कर दी जा रही है चलिए जानते है की K Visa क्या है और आप कैसे Chinese K Visa से आप चीन जाकर एक बेहतरीन नौकरी कर सकते है।

K Visa Kya Hai

K वीज़ा चीन की गवर्नमेंट द्वारा अमेरिकन H1B वीज़ा को टक्कर देने के लिए बनाया गया है यह खास उन लोगो के लिए बनाया गया है जोकि स्टेम फ़ील्ड्स से सम्बन्ध रखते है यहाँ STEM से मतलब है S= साइंस, T= टेक्नोलॉजी, E= इंजीनियरिंग और M= Mathematics और जो भी व्यक्ति इस सभी संबधित फील्ड्स की पढाई पूरी कर चूका है या अभी वह इन फ़ील्ड्स में काम कर रहा है तब वह इस K Visa के लिए बिलकुल एलिजिबल है यह Visa 1 अक्टूबर 2025 से शुरू कर दिया जायेगा।

जो भी लोग अमेरिका जाने का सोच रहे है पर वह अमेरिका द्वारा लगाई गयी 88 लाख रूपये की फीस के बारे में सोच रहे है तो अब वह चीन जाकर अपने सपनो को पूरा कर सकते है चलिए इस K Visa के कुछ बेहतरीन Features के बारे में बात करते है।

K Visa Ke Features

यह चीन के मंत्रालय द्वारा चला गया एक ऐसा कदम है जिसमे एलिजिबल लोगो को चीन के IT सेक्टर को और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ने के लिए बनाया गया है क्युकी चीन ने 2035 तक एक डेवलप्ड कंट्री बनने का लक्ष्य रखा है इसलिए वह इस K Visa के साथ बहुत से लुभावने फीचर्स भी दे रही यही जैसे:

  • यह Visa मल्टीप्ल एंट्री की सुविधा के साथ मिलता है जिसमे आप चीन बार बार आ सकते है।
  • इस K वीज़ा की वैधता भी लम्बे समय तक राखी गयी है।
  • दूसरे वीसा के लिए बहुत से रूल्स एंड रेगुलेशंस होते है इस वीसा में रूल्स और रेगुलेशंस को भी बिलकुल नार्मल रखा गया है।
  • इस वीसा का सबसे बड़ा फीचर यह है की यह K Visa पाने के लिए आपको किसी चीनी Company इत्यादि से इनविटेशन लेटर की जरूरत नहीं है जोकि इसे अमेरिकन HIB Visa से बिलकुल अलग बनता है।

K Visa Eligibility Details

यह अभी अभी नया लांच किया गया है और जब कोई भी चीज़ नयी लांच होती है तब उसमे कम्पटीशन भी कम होता है और इसके साथ साथ उसकी एलिजिबिलिटी भी कम रखी जाती है चलिए जानते है की क्या है K वीसा की एलिजिबिलिटी डिटेल्स:

  • आपका कम से कम एक बेचलर डिग्री होल्डर होने चाहिए और वह आप STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) क्षेत्रो से हो तो ज्यादा बेहतर होगा।
  • आपके पास इन सम्बंधित क्षेत्रो में कोई न कोई Experience होना जरूरी है।
  • आपकी उम्र 18 से 40 से बीच होनी चाहिए ( आयु की अधिक जानकारी Chinese Embassy की ऑफिसियल वेबसाइट से कन्फर्म करे। )
  • यदि आप किसी Innovation के किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है और आपकी टेक्नोलॉजी में रूचि है तब यह एक बेहद बढ़िया चीज़ है और K Visa मिलने के चान्सेस बढ़ जायेगे।

K Visa के लिए Documents Requirements

इसके लिए आप Chinese Embassy की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है पर अभी की विस्तृत लिस्ट में कुछ यह डाक्यूमेंट्स को पूरा करना की डिटेल्स दी गयी है जोकि है:

  • आपके एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स जिसमे आपकी एजुकेशनल मार्कशीट्स, डिग्री और बाकि सभी ट्रांसक्रिप्ट भी शामिल है।
  • आपका Birth सर्टिफिकेट।
  • पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने बची हो।
  • पहचान पत्र जैसे आपका आधार कार्ड , पैन कार्ड इत्यादि।
  • आपका एक अपडेटेड Resume जोकि इंग्लिश भाषा में तैयार किया गया हो + कवर लेटर।
  • पिछली कम्पनी के वर्क एक्सपीरियंस लेटर्स + सैलरी स्लिप्स।
  • अन्य प्रोफेशनल सर्टिफिकेट्स या रिसर्च पेपर्स (If Any)
  • पिछले 3 महीने की इनकम टैक्स रिटर्न्स (If Any)
  • पिछले 6 महीनो की बैंक स्टेटमेंट्स।

K Visa Application में कितना खर्च आता है?

वैसे चीन के इस K Visa की सटीक फीस ऑफिसियल किसी भी वेबसाइट या न्यूज़ इत्यादि में नहीं बताई गयी है पर अनुमान लगाया जा रहा है की जैसे दूसरे वीसा के लिए फी को कैलकुलेट किया जाता है इसके लिए भी एक अनुमानित फी स्ट्रक्चर बनाया गया है वह कुछ इस तरह से है:

  • एप्लीकेशन फीस के लिए आपको 8 से लेकर 16 हज़ार तक पे करने पड़ सकते है।
  • प्रोसेसिंग चार्जेज के लिए 4 से 8 हज़ार।
  • सर्विस चार्जेज भारत में स्तिथ चीन Embassy की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
  • ट्रांसलेशन कॉस्ट के लिए आपको 2 से 5 हज़ार देने पड़ सकते है इसके लिए नोटरिज़तिओन के लिए 1000 से 3 हज़ार + फोटोग्राफ के लिए 1000 रुपए और कूरियर चार्जेज के 1000 से 2000 भी इसमें शामिल हो सकते है।
  • इसके अलावा यदि आपका मेडिकल एक्समिनाशन होता है है तो उसके लिए आपको 3 से लेकर 8 हज़ार तक और Insurance 5 से 15000 तक और मिसलेनियस Cost आपको 2000 से 5000 तक खर्चा हो सकता है। इन सभी खर्चो को जोड़ ले तो आपको कम से कम 25000 से 80000 तक का खर्चा करना पद सकता है।

यह सभी खर्चे अनुमानित रूप से दिए गए है इसमें कम ज्यादा होने की सम्भावना हो सकती है। परन्तु देखा जाये तो यह फिर भी अमेरिकन H1B Visa से कम ही है क्युकी उसकी कॉस्ट अब 83 लाख रुपया हो गयी है।

K Visa Application Process

चीन के इस K Visa Application Process दूसरे देशो के वीसा एप्लीकेशन प्रोसेसेज जैसी ही है जिसे 4 भागो में बांटा गया है जोकि है:

1.योग्यता की जाँच करना इसमें सबसे पहले आपको दी गयी जानकारी के अनुसार आपकी योग्यता को चेक करना है की आप योग्य है या नहीं और यदि है तब आपको सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को इक्कठा करना है और Visa Requirements के अनुसार ही उनको सबमिट करना है।
2.ऑनलाइन आवेदन करनाअब आपको Chinese Embassy की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक ऑनलाइन फॉर्म भरना है जिसमे आपको अपनी योग्यता के अनुसार उनको वेबसाइट पर अपलोड करना है और साथ में आपको इस ऑनलाइन आवेदन की फीस का भी पेमेंट करना है।
3.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के कुछ दिनों बाद आपके द्वारा दी गयी जानकारी और डाक्यूमेंट्स की Verification की जाती है और यदि सब कुछ ठीक रहता है तब संभावित इंटरव्यू के लिए तैयार रहे।
4.Visa Approval और Decision इसके बाद आपको आपकी एप्लीकेशन का Approval या Disapproval E-mail के माध्यम से बताया जाता है और यदि सब कुछ सही रहता है तब आपको Visa Collection के लिए बुलाया जाता है। इस पूरी प्रोसेस में 2 से 3 महीने लग जाते है।

कुछ ध्यान पूर्वक रखने योग्य बाते

Visa Application को सबमिट करने के बाद आपके पास 2 से लेकर 3 महीने का समय होता है इस समय को आपको खराब नहीं करना है इसके साथ साथ आपको अपने आप को बेहतर बनाना है और नयी Country के रूल्स और रेगुलेशंस इत्यादि को भी अच्छे से जानना है ताकि आपको वह पहुँच कर कोई परेशानी न हो चलिए जानते है क्या है वह जरूरी बाते।

  • चीन में सबसे ज्यादा Mandarin भाषा बोली जाती है इसीलिए आप पहले दिन से ही मैंडरिन सीखना शुरू कर दे क्युकी शुरु में बिना मैंडरिन भाषा के आपको किसी से बातचीत करने में परेशानी हो सकती है।
  • आपको Chinese भाषा के साथ वहाँ के कल्चर, वर्क कल्चर को भी अच्छे से समझना है क्युकी भारत और चीन के वर्क कल्चर में दिन रात का अंतर है।
  • यदि आपके डाक्यूमेंट्स हिंदी में है तब आपको अपने डाक्यूमेंट्स को इंग्लिश भाषा में ट्रांसलेट करना अनिवार्य है और अपने सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स को वेरीफाई करवाना भी जरूरी है। इसके साथ साथ आपको सभी डाक्यूमेंट्स को Notarize भी करवाना जरूरी है।
  • इंटरव्यू कॉल आने का वेट न करे पहले दिन से ही अपने इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दे ताकि इंटरव्यू वाले दिन आप अच्छे से परफॉर्म कर सके इसके साथ साथ आप अपनी Communication Skills को भी बढ़ाये।
  • फॉर्म भरते ही आप अपनी फाइनेंसियल हिस्ट्री को Maintain करना शुरू कर दे और चीन में Initial Statement के लिए कम से कम आपको 2 से 4 लाख रुपए की सेविंग्स दिखानी जरूरी है।

बस इन सभी चीज़ो को ठीक से और ढंग से फॉलो करो और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े टेक मार्किट देश में काम करना का मौका हासिल करे और यह American H1B Visa की ही तरह “Once in a lifetime Opportunity to Get Visa” की तरह ही है क्युकी चीन AI और Machine Learning में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

हम उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी K Visa पर यह जानकारी पसंद आयी होगी और यदि आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से कोई समस्या है या कोई परेशानी है तब आप हमे निचे कमेंट में बता सकते है हम आपकी पूर्ण रूप से सहायता करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply