आज का समय आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का समय है और आज की डिजिटल दुनिया में टेक्नोलॉजी लगातार बदल रही है और हमारे जीवन को सरल बना रही है। क्युकी अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आपके ज्यादातर काम करने में सखशाम बनता जा रहा है अब हाल ही में इसी के तहत भारत में एक बहुत ही नया और रोचक कदम उठाया गया है। अब ChatGPT, जोकि दुनिया भर में जाना माना एक लोकप्रिय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है, अब यह भारत में आपकी पेमेंट्स करने के लिए सीधा इस्तेमाल किया जायेगा और आप इसके जरिए सीधे यूपीआई (Unified Payments Interface) पेमेंट्स की सुविधा शुरू की जा रही है। चलिए इस खबर को अच्छे ढंग से जानते है की आखिरकार एक चैटबॉट कैसे हमारी पेमेंट्स को कंट्रोल कर सकता है।
Chatgpt UPI Payment Pilot Kya Hai
भारत की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने माइक्रोसॉफ्ट सपोर्टेड OpenAI (जो ChatGPT का निर्माता है) के साथ मिलकर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट में Razorpay नाम की फिनटेक कंपनी भी शामिल है। इस पहल का मकसद यह देखना है कि कैसे AI की मदद से यूजर्स सीधे ChatGPT चैट के अंदर बैठ कर यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं और शॉपिंग कर सकते हैं।
फिलहाल यह एक टेस्टिंग फेज में है, जहां इसे चुनिंदा यूजर्स और प्लेटफॉर्म्स पर आजमाया जा रहा है। सफल होने पर इसे बड़े स्तर पर लॉन्च किया जाएगा।
AI और यूपीआई का अनोखा संगम
यह सिस्टम “एजेंटिक AI” पर काम करता है, जिसका मतलब है कि AI खुद यूजर की मदद से कम इंसानी हस्तक्षेप में काम कर सकता है। यानि यूजर ChatGPT से बात करते हुए शॉपिंग कर सकता है, प्रोडक्ट देख सकता है और पेमेंट भी पूरी बातचीत के दौरान ही कर सकता है।
Razorpay के CEO हर्षिल माथुर के मुताबिक, ये AI पेमेंट्स डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में एक नया क्रांतिकारी कदम है, जिससे AI असिस्टेंट सिर्फ सवाल जवाब तक सीमित नहीं रहेंगे बल्कि असली तौर पर खरीदारी में भी आपकी मदद करेंगे।
यूपीआई का नया “Reserve Pay” फीचर
यह तकनीक यूपीआई के ताज़ा फीचर “Reserve Pay” पर आधारित है। इसमें यूजर अपने फंड का एक हिस्सा खास मर्चेंट के लिए रिजर्व कर सकता है, जिससे पेमेंट से पहले सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जुड़ जाती है।
इस पायलट में Axis Bank और Airtel Payments Bank बैंकिंग पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि टाटा ग्रुप के बिगबास्केट को पहला मर्चेंट बनाया गया है, जहां से यूजर्स सीधे ChatGPT के जरिए खरीदारी कर सकते हैं।
ChatGPT के जरिए कैसे होगा शॉपिंग और पेमेंट?
मान लीजिए आपको थाई करी बनाने के लिए कुछ चीजें खरीदनी हैं। आप ChatGPT से कहेंगे कि “थाई करी के लिए चार लोगों के लिए सामग्री बिगबास्केट से ऑर्डर करो”। AI आपके लिए बिगबास्केट के प्रोडक्टस देखेगा, जोड़ेगा और आपकी मंजूरी के बाद Razorpay के जरिए यूपीआई पेमेंट कर देगा।
इससे इंटरनेट पर अलग-अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं रहेगी, और खरीदारी और पेमेंट दोनों एक ही जगह हो जाएगा।
यह पायलट क्यों जरूरी है?
इस पायलट का उद्देश्य यह देखना है कि कैसे AI और यूपीआई का कम्बिनेशन सुरक्षित, यूजर-कंट्रोल्ड और तेज होगा। इसके जरिए यह भी समझा जाएगा कि कैसे AI एजेंट्स बिना ज्यादा इंसानी दखल के पेमेंट कर सकते हैं।
इसके अलावा, भारत जैसे देश में जहां डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे नए इनोवेशन से आम लोगों की जिंदगी आसान होगी और ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा सुलभ बनेगी।
भारत में AI पेमेंट्स की होड़ बढ़ रही है
India की इस पहल की खबर आने के बाद फिनटेक कंपनी Cashfree ने भी अपनी AI-ड्रिवन पेमेंट सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इससे यह साफ हो गया है कि AI और पेमेंट टेक्नोलॉजी को जोड़ने की होड़ तेज हो गई है।
AI से जुड़ी हेल्थ सुविधाएं भी आ रही हैं OpenAI ने GPT-5 के हेल्थ केयर फोकस्ड फीचर्स को भी बढ़ावा दिया है। ChatGPT में जल्द ‘Clinician Mode’ का भी आने की खबर है, जो यूजर को शुरुआती मेडिकल सलाह देगा, ताकि जरुरत पड़े तो डॉक्टर से मिलने से पहले सही दिशा मिल सके।
भारत की NPCI, Razorpay और OpenAI की यह साझेदारी डिजिटल इंडिया को और आगे बढ़ाने वाली है। ChatGPT के अंदर से सीधे यूपीआई पेमेंट और शॉपिंग के इस पायलट से आने वाले समय में पेमेंट प्रोसेसिंग और खरीदारी का तरीका बहुत आसान और सुरक्षित होगा।
यह फीचर अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन अगर सफल हुआ तो रोज़मर्रा की जिंदगी में डिजिटल लेनदेन के लिए नई क्रांति लेकर आएगा। आने वाले समय में AI आधारित ऐसे और भी सपोर्ट वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे जो हमारे डिजिटल अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल जोकि चातगप्त द्वारा उपि पेमेंट्स को कण्ट्रोल किये जाने पर है इसमें हमने बात की है की कैसे आज का युग एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते है।