Gen Z ऐसे होते है वैसे होते है यह अक्सर हमें हर जगह सुनने को मिलता है समाज, स्कूल, कॉलेज, कम्पनीज हर जगह आपको यह वर्ड सुनने को मिल जायेगा पर ज्यादातर लोगो ने सिर्फ यह वर्ड ही सुना है इसके बारे में की यह Gen Z आखिरकार होता क्या है इस शब्द का Meaning क्या है और किस Age के ग्रुप इसमें शामिल है ऐसे सवालों के बारे में बहुत कम पता होता है चलिए थोड़ा विस्तार से जानते है।
दरअसल Generation Z आजकल काफी ट्रेंड में है इंटरनेट पर तो यह Gen Z Word मानो एक बाढ़ ही ले आया है अभी हाल ही में अपने एक लेटेस्ट न्यूज़ सुनी होगी जिसमे Nepal में “Gen Z Protest” हुआ है

जिसमे इन Generation Z ने पुरे देश में तख्ता पलट के रख दिया है और इसके बाद यह वर्ड और भी ज्यादा दुनिया में प्रचलित हो गया है।

चलिए इस Gen Z Generation को थोड़ा विस्तार से जानते है ताकि हर उम्र के लोगो को पता चले की यह Gen Z Kya Hai और क्यों यह इतनी ज्यादा ट्रेंड में रहती है।
Gen Z Kya Hai
Gen Z पीढ़ी एक ऐसी खास पीढ़ी है जिनका जनम 1997 से 2012 के बीच हुआ है और दुनिया की ज्यादातर आबादी इस जनरेशन के लोगो से ही भरी पड़ी है Gen Z को “डिजिटल नेटिव” के नाम से भी जाना जाता है और यह वह लोग होते है जिनका बचपन मोबाइल और इंटरनेट के इर्द गिर्द ही रहता है डिजिटल दुनिया मानो इनके शरीर का एक अंग होता है क्युकी इस जनरेशन को बचपन में ही मोबाइल और इंटरनेट मिल जाता इसलिए इन लोगो में स्मार्टनेस और टेक्नोलॉजी से जुड़ाव ज्यादा होता है आप निचे दिए कुछ पॉइंट से आप इन Gen Z लोगो की पहचान कर सकते है।
- यह लोग इंटरनेट और सोशल मीडिया के बिना नहीं रह सकते।
- समाज में आये किसी भी नए ट्रेंड को यह लोग सबसे पहले अपनाते है।
- यह अपने ज्यादातर काम ऑनलाइन ही करना पसंद करते है ऑनलाइन शॉपिंग, पेमेंट और पढाई और वर्क फ्रॉम होम इनमे सबसे अहम् होते है।
- हर जानकारी को परखकर ही उस जानकारी पर भरोसा करते है।
- यह Generation Z लोग ऑफलाइन या जिस चीज़ में टेक्नोलॉजी नहीं होती इन्हे ऐसी चीज़े बिलकुल पसंद नहीं आती इनके पुरे जीवन में ऑनलाइन, इंटरनेट, सोशल मीडिया और ऑनलाइन पढाई करना इनका एक जरूरी अंग है और यह लोग फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स इनके रोज़ाना इस्तेमाल के टूल्स है।
- Gen Z लोग हर ट्रेंड को काफी समय तक चलने वाला बना देते है और कोई भी ट्रेंड हो वह उसे बड़ी ही तेज़ी से अपनी ज़िंदगी में उतर लेते है वैसे कोई भी ट्रेंड ज्यादा समय तक नहीं चलता पर यह Gen Z Generation उस पर मज़ाकिया Memes बनाकर और उस ट्रेंड को वायरल कर उसे ज्यादा से ज्यादा दुनिया तक पहुंचते है।
- Generation Z Youth बेहद मल्टीटास्किंग होते है आप इसे इनकी खूबी भी मान सकते है की यह एक साथ मोबाइल पर चैटिंग करना उसके साथ साथ अपनी क्लास अटेंड करना और साथ में ऑनलाइन शॉपिंग करना शामिल है इससे आप इनकी तेज़ी का पता लगा सकते है।
- Gen Z Generation को सवाल पूछना और उसको जांचना आता है वह हमारी तरह किसी भी खबर को सीधे ही स्वीकार नहीं करते क्युकी वह सोशल मीडिया पर ज्यादातर ऑनलाइन रहते है जिसके कारण हर खबर की गहन जाँच करते है पर किसी डिसिशन पर पहुँचते है।
यह जनरेशन ऐसे लोगो में बँटी है जिसमे या तो आपको ऐसे लोग मिलेंगे जोकि अपने काम या भविष्य की चिंता करते है या फिर सिर्फ अपनी ज़िंदगी को खुले ढंग से जीते है पर जो लोग ऐसे है जोकि अपने भविष्य की के बारे में सोचते है वह बचत, बिज़नेस और नौकरी के बारे में बहुत पहले से जतन शुरू कर देते है और खुद की Side Hustle या Freelancing करके भी खुद को कामयाब करने की कोशिश करते है जिससे वह अपने करियर और जीवन को एक आयाम तक पहुंचा देते है।
Gen Z को किन किन नामों से जाना जाता है
वैसे तो अगर समाज की बात करे तो अपने सबसे ज्यादा यह Generation Z या Gen Z नाम ही सुना होगा पर इस नाम के साथ साथ और भी बहुत से नाम है जोकि इन् लोगो की पहचान बतलाते है:
- Zoomers
- Digital Natives
- Gen Z’s
Generation Z के बाद कौनसी पीढ़ी आएगी
Generation Z के बाद जनरेशन Alpha (Generation) पीढ़ी आने वाली है जो बच्चे 2013 के बाद पैदा हुए है और जोकि इस ज़माने की नयी ताकिनीकियो के साथ इस समाज में बड़े हो रहे है उन्हें हम जनरेशन अल्फा पीढ़ी के नाम से सम्बोधित किया करेंगे।
Gen Z और Millennials में क्या अंतर है
यह सवाल इसीलिए भी वायरल रहता है क्युकी दुनिया में एक बहुत बड़ी आबादी Millennials की है जिनका जन्म 1981 से 1996 के बीच हुआ था जिन्होंने इस दुनिया में बढ़ रही तकनिकी को अपनी आँखों से उजागर होते हुए देखा है यह जनरेशन इंटरनेट कंप्यूटर और स्मार्टफोन के अविष्कारों का जन्म होते हुए देखा और आज तक भी इस जनरेशन का कुछ हिस्सा इन चीज़ो से वंचित है पर Gen Z उस ज़माने में पैदा हुए है जब यह सभी चीज़े आम हो गयी है और वह इन्ही के साथ बड़े भी हो रहे है इनकी सोच, व्यव्हार, बॉडी लैंग्वेज, प्लानिंग सब कुछ मिलेनियल्स से थोड़ा हटके है और एडवांस्ड है यह लोग प्रैक्टिकल, इंडिपेंडेंट और एक फ़ास्ट जनरेशन का हिस्सा है।
Gen Z Generation Kya Hoti Hai
गेन ज़ जनरेशन एक ऐसी नयी पीढ़ी है जोकि 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए है और जोकि पुराणी जनरेशन से काफी एडवांस्ड होती है जिनका इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक, Youtube जीवन का एक हिसाब बन चुके है और जो अपना हर काम ऑनलाइन ही करना पसंद करते है जैसे पढ़ना, शॉपिंग करना, गेमिंग करना इत्यादि
Gen Z me Z Ka Kya Matlab Hota hai
Gen Z में Z का कोई खास मतलब नहीं है दरअसल यह वर्ड अल्फाबेट्स से लिया गया है जिसका अर्थ है “जनरेशन Z” जैसे X, Y , Z जनरेशन जिसमे यह जनरेशन तीसरी जनरेशन है।
Generation Z ka Full Form Kya Hai
जनरेशन Z की कोई फुल फॉर्म नहीं है लेकिन आप Generation Zoomers बोल सकते है क्युकी इस जनरेशन को इस नाम से भी जाना जाता है।
Generation Z Ke Baad Kya Aata Hai
जनरेशन Z के बाद जनरेशन अल्फा नाम की जनरेशन आती है जोकि 2010 से 2024 के बीच जन्मे है
Gen Z Alpha Kya Hota Hai
जनरेशन Z के बाद जनरेशन अल्फा जनरेशन आती है जोकि दोनों अलग अलग है अल्फा जनरेशन वह जनरेशन है जिनका जनम 2010 के बाद हुआ है जोकि एक एडवांस्ड जनरेशन मानी जाती है क्युकी वह इस AI की दुनिया में बड़े हो रहे है।