Google Classroom Kya Hai?

आज हम एक सवाल की Google Classroom Kya Hai और कैसे हम इस app को Window 7/10 के लिए Download कर सकते है और यह एप्लीकेशन कैसे हमारे लिए फायदेमंद है क्युकी यह एप्लीकेशन एक स्टूडेंट के लिए जितनी जरुरी है।

उतना ही एक टीचर के लिए भी है। इस पोस्ट में आपको इस अप्प से सम्बंधित सभी जानकारिया मिलेगी जिससे आपको यह एप्लीकेशन चलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

चलिए जानते है इसके बारे में कुछ दिलचस्प जानकारिया और सीखते है कुछ नया।

Table of Contents

    Google Classroom Kya Hai ( What is Google Classroom in Hindi?)

    Google Classroom एक ऐसी Application है यह स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों के लिए बराबर ही हेल्प करती है इसमें टीचर वह सभी काम बड़ी आसानी से कर सकता है जो वह अपने स्कूल की एक ऑफलाइन क्लास में कर सकता था।

    जैसे की स्टूडेंट्स को homework देना , नोट्स शेयर करना , Assignment work इत्यादि। इस एप्लीकेशन से स्टूडेंट्स अपना होमवर्क आसानी से प्राप्त कर सकते है।

    चलिए अब बात करते है इस एप्लीकेशन से जुडी कुछ ऐसी बाते जो आपको यह इस्तेमाल करने के लिए जरूर प्रेरित करेगी जिससे अपनी पढाई में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी।

    यह भी पढ़ें : Google Lens Kya Hai और PC में Download कैसे करे?यह भी पढ़ें : CAPTCHA Code Kya Hota Hai- पूर्ण जानकारी

    Google Classroom Features (गूगल क्लासरूम की विशेषताएं)

    • इसमें आप प्रत्येक अलग अलग स्टूडेंट पर अपनी नज़र बनाए रख रकते है की उसकी क्लास Performance क्या है।
    • यहाँ आप किसी Document Link या कोई Image फाइल बड़ी ही आसानी से एक क्लिक में पूरी क्लास तक पहुंचा सकते है।
    • इसमें किसी भी स्टूडेंट को Add करना और Remove करना बड़ा ही आसान है।
    • क्लास Join करने के लिए स्टूडेंट्स को एक Class Code की जरूरत होती है यह कोड स्टूडेंट्स को अपने टीचर से लेना जरूरी है इसके बिना कोई भी स्टूडेंट क्लास Join नहीं कर सकता इसीलिए इस कोड से आपके क्लास में कोई Disturbance Create नहीं होगी।
    • यहाँ बड़ी ही आसानी से एक टीचर अपनी क्लास की जिम्मेवारी किसी दूसरे टीचर को Transfer भी कर सकता है।
    • जब किसी बच्चे को Homework या कोई Assignment दी जाती है और वह जब उसे पूरा करके Upload कर देता है तब टीचर इसी एप्लीकेशन की मदद से यही उसी होमवर्क को Grade या marks दे सकता है।

    How To Use Google Classroom ( गूगल क्लासरूम कैसे इस्तेमाल करे?)

    Google क्लासरूम का इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है और जब आप इसे Play Store से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लोगे और यदि आप एक टीचर है तो निचे दिए गए Steps आपको Follow करने होंगे जिसमे हम एक सबसे जरूरी Option Create Class देखेंगे।

    एक Teacher कैसे इस्तेमाल करे?

    • सबसे पहले आपको प्ले Store से इस एप्लीकेशन को Download करना है और अपने फ़ोन में Install करना है।
    • फिर उसके बाद आपको यह एप्लीकेशन ओपन करनी है और यह आपको स्क्रीन पर Get Started बटन पर क्लिक करना होगा।
    • उसके बाद यह आपसे अपने Gmail अकाउंट से Login होने को बोलेगा यदि आपके फ़ोन में Gmail Id Add होगी तो वह आपको स्क्रीन पर दिखा देगा और यदि वह शो नहीं हो रही है तो आपको नई अकाउंट के liye Add Account पर क्लिक करना होगा।
    • लॉगिन करने के बाद आपको एक ब्लेंक स्क्रीन दिखेगी और फिर आपको एक क्लासरूम बनाना है ऊपर दिए गए + आइकॉन पर क्लिक करना होगा इसमें आपको क्लास Name , Section , Room No. और सब्जेक्ट सभी डिटेल्स भर कर Create पर क्लिक कर देना है।
    • अब आपको स्टूडेंट के साथ Class Code को शेयर करना होगा वह आपको ऊपर दिए गए Setting बटन पर क्लिक करके निचे General Option के निचे मिलेगा।

    अब आप सफलतापूर्वक एक क्लास बना चुके हो बस आपको यह क्लास Code अपने स्टूडेंट्स के साथ शेयर करना होगा जिस भी स्टूडेंट्स को आप अपनी क्लास में आने की अनुमति देना चाहते हो।

    यह भी पढ़ें : LinkedIn Kya hai और सीखिए LinkedIn से Job कैसे ढूंढे?

    यह भी पढ़ें : Google Bert Model Kya Hai

    How to Join a Class in Google Classroom (गूगल क्लासरूम में क्लास कैसे ज्वाइन करे?)

    यह एप्लीकेशन टीचर और स्टूडेंट दोनों के लिए बिलकुल Same options प्रदान करती है इसीलिए यदि आप एक स्टूडेंट है और आपको क्लास Join करनी है तो आपको निचे दिए सभी Steps Follow करने है :

    • अपनी E-mail Id से Login करने के बाद आपको अपने Account में आना होगा।
    • अब आपको अपनी क्लास Join करने के लिए ऊपर दिए गए + Icon पर क्लिक करना होगा ।
    • इसमें आपको अपने टीचर से Class Code की मांग करनी होगी जब टीचर आपको वह कोड दे देगा तब आपको यह कोड टेक्स्ट-बॉक्स में भरकर ऊपर Join Button पर क्लिक कर देना है आप सफलतापूर्वक क्लास ज्वाइन कर लोगे।

    How to Leave Google Classroom (गूगल क्लासरूम क्लास से बाहर कैसे निकले?)

    Download और Install का सारा प्रोसेस करने से पहले आपको अपने गूगल Chrome Browser में अपनी उस Email Id से Login रहे जो ईमेल Id आप गूगल Classroom में भी इस्तेमाल करने वाले हो।

    • गूगल क्लासरूम से बाहर निकलने के लिए आपको सबसे पहले Main Menu में जाकर Classes पर क्लिक करना है और फिर आपको Class सेलेक्ट करनी है जिस भी Classroom में join कर रखा है।
    • फिर आपको राइट साइड में उप्पर की तरह ३ डॉट्स नज़र आ रहे होंगे आपको वहां क्लिक करना होगा वहां आपको UnEnrol ओशन को सेलेक्ट करना है आप क्लास से बाहर आ जाओगे।।

    Google Classroom App Install for Android ( गूगल क्लासरूम App कैसे डाउनलोड करे?)

    • सबसे पहले आप अपने फ़ोन के play स्टोर को ओपन कीजिये फिर आपको ऊपर Search bar में गूगल क्लासरूम लिखना है।
    • आपके सामने Apps की एक लिस्ट आएगी आपको उनमे से आपको गूगल द्वारा निर्मित गूगल Classroom App को आपको सेलेक्ट करना है और Install पर क्लिक करना है।
    • अब आपके फ़ोन में यह App इनस्टॉल हो चुकी है अब आप इसमें अपनी ईमेल Id से Sign In करके इस्तेमाल कर सकते है ।

    Download Google Classroom App for Windows

    आप सब गूगल क्लासरूम App जो की एक फ़ोन के लिए बनाई गयी है उसके बारे में आप देख चुके है की वह आपको कैसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल और डाउनलोड करनी है। अब हम बात करेंगे की हम गूगल क्लासरूम App की तरह अपने PC/Laptop में कैसे Setup और डाउनलोड कर सकते है।

    सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की गूगल ने अभी तक कंप्यूटर के लिए कोई भी Google Classroom सॉफ्टवेयर अलग से नहीं बनाया है। अब अगर गूगल ने सॉफ्टवेयर ही नहीं बनाया है तो हम लोग अपने कंप्यूटर में कैसे इस इस सॉफ्टवेयर को Install करेंगे।

    इसका एक Solution भी है इसके लिए आपके पास 2 रास्ते है जोकि बहुत ही आसान है आप इनमे से कोई भी चुन सकते हो :

    • Direct Official Website के उपयोग से
    • Google Chrome की एक Extension के उपयोग से

    Google Classroom Direct Website के द्वारा अपने कंप्यूटर में कैसे Use करे

    • सबसे पहले आपको गूगल क्रोम या किसी भी ब्राउज़र में जाकर वह Google Classroom सर्च करना होगा।
    • अब आपको गूगल क्लासरूम Official वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट Open होने पर आपको Go To Classroom पर क्लिक करना होगा ।
    Google-Classroom-kya-hai-hindi
    • अब आपको अपनी Email Id से लॉगिन करना होगा।
    • बस आप Google Classroom के Main Web-Page पर पहुँच गए हो अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

    Download Google Classroom App for Windows 7/10/10-64 bit

    इस application का अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए आपको एक Plug-In डाउनलोड करना होगा जिसका इस्तेमाल आप काफी आसान तरीके से कर सकते हो चलिए बात करते है की आप कैसे अपने कंप्यूटर में इस Google Classroom Application को डाउनलोड करोगे।

    • जब आप Download Plugin पेज को Open करोगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज नज़र आएगा आपको Add To Chrome पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको Add App पर क्लिक करके इसको अपने Google Apps में Add कर लेना है।
    • अब आपका यह Application ready है आपको Google का main पेज Open करना है और गूगल Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    • गूगल Apps के बहुत से ऍप्लिकेशन्स यहाँ देखोगे इसमें आपको निचे की तरफ Scroll करना है और गूगल क्लासरूम App पर क्लिक करना होगा ।

    How To Find Code In Google Classroom (क्लासरूम क्लास कोड कैसे ढूंढे?)

    • इसमें आपको अपने अकाउंट में लॉगिन होने के बाद अपने डैशबोर्ड में Three Horizontal Lines पर क्लिक करना है ।

    Google-Classroom-kya-hai-hindi 4
    • Classes पर क्लिक कीजिये आपको Class Name के निचे ही Class Code दिख जायेगा।

    Google-Classroom-kya-hai-hindi 5

    यदि आपको यह क्लास कोड नहीं मिल रहा है इसका एक दूसरा तरीका कुछ इस तरह से है :

    • आपको अपने अकाउंट में लॉगिन होने के बाद अपने डैशबोर्ड में Three Horizontal Lines पर क्लिक करके Classes पर क्लिक करना है।
    • अब आपको जिस भी क्लास का क्लास कोड देखना है उस क्लास पर क्लिक करिये फिर उस Class Setting में जाये ।
    • इसमें आपको निचे की तरफ General Option में जाकर क्लास कोड मिल जायेगा ऐसे आप किसी भी क्लास का क्लास कोड देख सकते है।

    Google-Classroom-kya-hai-hindi 3

    Work Not Submitted in Google Classroom Problem (क्लासरूम Problem कैसे फिक्स करे? )

    Work Not Submitted Issue गूगल क्लासरूम में सबसे ज्यादा आने वाली प्रॉब्लम है जो लगभग हर यूजर को फेस करनी ही पड़ती है क्युकी यह प्रॉब्लम हमें तब देखने को मिलती है जब भी हम अपनी Assignment Submit करवाते है और इस Issue को हम कैसे Resolve करेंगे आज हम यही देखेंगे। इसका एक बड़ा ही आसान सा Solution है जो आप कुछ ही मिनटों में Configure कर सकते है।

    • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में एक एप्लीकेशन जिसका नाम Google Drive है उसको Open करना होगा और उसमे लॉगिन करना होगा ज्यादातर इसमें Automatically Email Id से लॉगिन होता है ।
    • आप Google Drive Application को Open करके नयी फाइल डालने के लिए + Icon पर क्लिक करे और इसमें Upload Option को सेलेक्ट करे ।
    • अब आपके फ़ोन में जिस जगह वह फाइल पड़ी है कृपया उसको खोजे और उस पर क्लिक करे वह अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगी ।
    • अब आपको गूगल ड्राइव ऑप्शन में ऊपर की तरफ आपको Three Dots नज़र आएंगे आपको उसपर क्लिक करना होगा और Link Sharing ON करना होगा।
    • अब दोबारा आपको इन्ही Three Dots पर क्लिक करके Copy Link पर क्लिक करना होगा जिससे आपका Sharing लिंक कॉपी हो जायेगा।
    • अब आपको अपने गूगल क्लासरूम एप्लीकेशन में जाना है और जो Homework सबमिट करना है उस पर क्लिक करे और Add Attachment पर क्लिक करके Link Option पर क्लिक करना होगा ।
    • अब जो लिंक आपने गूगल ड्राइव से कॉपी किया था वह यहाँ Paste कर देना है और वह कुछ ही देर में Attach हो जाएगी और अब आपको वह अपने टीचर के पास भेज देना है ।

    Google Classroom Not Working on Android ( Android issue को कैसे फिक्स करे?)

    यदि आपके फ़ोन में भी गूगल क्लासरूम App Not Working Issue आ रहा है तो यहाँ आपको इसी प्रॉब्लम को खत्म करने की कोशिश करेंगे यह आपको यह Issue Fix करने के लिए निचे कुछ Tips को Follow करना होगा।

    • आप अपने फ़ोन की सेटिंग में App मैनेजमेंट में जाकर गूगल क्लासरूम एप्लीकेशन को सेलेक्ट करके उसके Cache और All Data को Clear करे ।
    • आप अपने फ़ोन के Play Store में जाकर इस Application को अपडेट करे क्युकी यह प्रॉब्लम ज्यादातर आप को अपडेट न करने पर भी आ सकती है ।
    • आप यह भी चेक करे की आपके फ़ोन का Operating System Software भी अपडेट हो।

    यदि इन सब के बाद भी यह प्रॉब्लम खत्म न हो तो कृपया आप इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन से डिलीट करके दोबारा से इनस्टॉल करे और अपने फ़ोन को भी Restart कर ले।

    आपने आज क्या नया सीखा

    Google Classroom Kya Hai और कैसे इसकी App कंप्यूटर Window 7/10 के लिए Download करे। साथ में हमने इसके कुछ Basic function के बारे में भी बात की। हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक भी पहुंचाए। धन्यवाद्

    Leave a comment