
दोस्तों आज हम बात करने वाले है की Boyfriend Se Kaise Romantic Baat Kare ताकि आपका बॉयफ्रेंड भी आपके प्यार में थोड़ा सा दीवाना हो सके। वैसे तो आज हर लड़की यही चाहती है की उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ अच्छे से बात करे और उनका साथ दे पर ज्यादातर लड़किया या तो यह करती नहीं है या फिर उन्हें यही नहीं पता की अपने पार्टनर को कैसे खुश रखकर रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहिए।
लड़के ऊपर से आपको काफी शक्तिशाली लगते होंगे की इन जैसा शक्तिशाली कोई होगा ही नहीं पर यह सत्य नहीं है क्युकी लड़के लड़कियों के जितना ही Sensitive होते और प्यार के लिए कुछ भी करने वालो में से होते है। इसीलिए आपको उनको कैसे खुश रखना है और कैसे उनसे प्यार की बॉन्डिंग को बढ़ाना है यह सिर्फ आप ही कर सकती हो। चलिए बताते है की यह आपको कैसे करना है।
अभी मैं आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स के बारे में बताऊंगा जो आपको अपने दिमाग में अच्छे से डाल लेने है ताकि आप जब भी उनके साथ हो या उनके साथ फ़ोन पर बात कर रहे है तभी आपको यह सारे पॉइंट्स को उनके ऊपर आजमाना है। चलिए आपको बताने है की अपने Boyfriend Se Kaise Romantic Baat Kare।
अपने बॉयफ्रेंड से थोड़ा फ़्लर्ट करे
अक्सर अपने सुना होगा की लड़के ही फ़्लर्ट करते है पर यकीं मानिये जब किसी लड़के की गर्लफ्रेंड उससे फ़्लर्ट करती है तो वह लड़के के लिए सबसे ख़ुशी की बात होती है क्युकी लड़का एक दम से आपकी बात पर ध्यान देता है की तुम एक दम से यह क्या बोल गयी और फिर वह हंसना शुरू कर देगा और अंदर से वह सबसे ज्यादा खुश होगा। क्युकी हर लड़के को थोड़ी सी नटखट लड़किया पसंद होती है। इसीलिए आपको कभी कभी थोड़ा सा फ़्लर्ट कर लेना चाहिए जिससे अपने आप ही रोमांटिक माहौल बन जायेगा।
अपने बॉयफ्रेंड की दिनचर्या के बारे में पूछे
लड़के सारे दिन में पता नहीं क्या क्या करते है अब इसमें अगर आप उनसे थोड़ा सा पूछ ले की आज क्या क्या किया तो यकीं मानिये उनसे वह बड़ी बेताबी से आपको एक एक चीज़ बताना स्टार्ट कर देंगे और फिर आप धीरे धीरे से कुछ मज़ाकिया चीज़े भी बोलते रहे ताकि एक माहौल बन जाये। लड़के बर्फ से भी जल्दी पिघलने वाली चीज़ है अगर आप थोड़ा सा प्यार से बात करेंगे तो वह अपने आप ही आपसे रोमांटिक तरीके से बात करना शुरू कर देंगे।
अब जब आपका बॉयफ्रेंड पिघलना स्टार्ट कर दे तो आपको उनकी थोड़ी सी तारीफ करनी स्टार्ट करनी है और फिर देखिये वह आपसी ऑटोमेटिकली रोमांटिक अंदाज़ में बात करना स्टार्ट कर देगा क्युकी जहा ढेर साडी बात कुछ नहीं कर सकती वह एक प्यार भरी बात काम कर जाती है।
अपने बॉयफ्रेंड के बचपन के किस्सों के बारे में बात करे
हर किसी को अपना बचपन बड़ा ही प्यारा लगता है इसलिए जब भी आपको लगे की आपका बॉयफ्रेंड अच्छे से बात कर रहा है तो आपको उनके बचपन की किसी चीज़ के बारे में पूछना है और फिर वह बताना स्टार्ट करेगा तो आपको बीच बीच में उसके बचपन की नटखट शैतानियों को बड़े ही प्यार से सुनना है और बीच बीच में हाय मेरा बचा , मेरा बेबी बोलते रहना है इससे वह एक दम से आपकी इस ऐडा से दीवाना हो जायेगा।
अपने सीक्रेट्स बॉयफ्रेंड के साथ शेयर करे
रिलेशनशिप में सीक्रेट्स हमेशा से ही सबसे बेस्ट टॉपिक रहा है क्युकी जब आप किसी का सीक्रेट सुनते हो तो आप बड़े ही ध्यान लगाकर एक एक चीज़ को सुनते हो और फिर आप अच्छे से कुरेद कुरेद कर उसके बारे में सभी बाते भी क्लियर करते हो। इसीलिए आपको अपने बॉयफ्रेंड से उसके कुछ सीक्रेट्स के बारे में पूछना है।
यदि वह बताये तो अच्छा है वरना आपको अपना कोई सीक्रेट बताना स्टार्ट करना है इससे वह बड़े ही ध्यान से सुनेगा तब आपको उस सीक्रेट को कहानी की तरह बताना है यकीं मानिये जो ठीक से बात नहीं भी कर रहा है वह भी उस वक़्त बड़े ही प्यार से आपकी एक एक बात को सुनेगा भी और आपसे पूछेगा भी और वही रोमांस की शुरुआत होती है।
आपको अपने बॉयफ्रेंड की रोमांटिक अंदाज़ में तारीफ करे
आपको इसके लिए आज के किसी किस्से को पकड़ना है और उसपर ही आपको उसकी तारीफ करनी है जैसे की उसके कपडे, उसकी पर्सनालिटी या उसके बाल इत्यादि के बारे में स्टार्ट हो जाना है आप उसे बोल सकते हो की आज तो आप बड़े ही स्मार्ट लग रहे थे। कुछ इस तरह की ही बाते आपको कुछ देर तक करनी है बस फिर क्या था वह पिघलना स्टार्ट और आप फिर प्यार से अपनी सभी बातो को कर सकती है पर ध्यान रहे की रोमांटिक बाते आपको बेहद ही प्यार से करनी है बिलकुल एक बाचे की तरह।
मैं आपको एक बात बताता हु की लड़को के साथ रोमांटिक रहना बेहद ही आसान है क्युकी लड़के भी यही चाहते है की उनको भी कोई उनके जैसे ही पार्टनर मिले इसीलिए आपको अपने बॉयफ्रेंड की अच्छी बातो को ध्यान में रखना चाइये जैसे की वह आपके लिए क्या और कितना करता है। इसीलिए आपको रोमांटिक रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप हमेशा ही रोमांटिक मूड में रहोगे। इसीलिए अपने बॉयफ्रेंड को बिलकुल नटखट सी बची बनकर बात किया करो ताकि वह आपसे अपने आप ही रोमांटिक बाते करना स्टार्ट कर दे।
आज अपने क्या सीखा
आज हमने सीखा की आप अपने Boyfriend Se Kaise Romantic Baat Kare और बॉयफ्रेंड को रोमांटिक अंदाज़ में कैसे लेकर आये। मैं आशा करता हु की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी। इसीलिए आप अपने सुझाव हमे निचे कमेंट बॉक्स में पोस्ट कर सकते है हम जल्द ही उनका जवाब देंगे। धन्यवाद्।